Followers

फरीदाबाद में बढ़ते अपराध से भड़कीं शारदा राठौर, जला दी हरियाणा सरकार की लाश

शारदा राठौर, बल्लभगढ़, खट्टर सरकार, फरीदाबाद खबर, फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ Sharda Rathore, Congress Faridabad, Khattar Sarkar, Ballabhgarh News
Sharda Rathore burnt khattar sarkar lash in ballabhgarh today

Faridabad 06 September: शहर में बिगडती हुई कानून व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को चावला कालोनी में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। मित्तल ट्रेडिंग कंपनी में हुई 5 लाख रूपये की लूट और गोलीबारी के खिलाफ कांग्रेस की पूर्व विधायक शारदा राठौर और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर कर रही थी। इस दौरान महिलाओं ने हरियाणा सरकार की शव यात्रा निकाली। मुर्दाबाद के नारों के साथ सरकार का पुतला जलाया गया।

शारदा राठौर ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। गुंडाराज कायम है अपराधी दिनदहाडे बेनकाब व बेखौफ लोगों को लूट रहे हैं। व्यापारियों को पहले ही इस सरकार में मंदी की मार झेलनी पड रही है और अब उन्हें लूटपाट और गोलियों का भी सामना करना पड रहा है। लूटपाट, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ रही है। आम जनता डर  के साये में जी रही है।

शारदा राठौर ने कहा कि अपराधी सडकों पर बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। जो अपराधी जेलों में हैं वहां उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। वे जेल से ही संगीन  वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं। वर्तमान सरकार से हर वर्ग दुखी है। लोग खून के आंसू रो रहे हैं। प्रशासन पंगु बना हुआ है। जनता के प्रतिनिधि नकारा साबित हो रहे हैं।

सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर दिन कोई नया दिवस मनाती रहती है। सरकार का ध्यान लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने पर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों के हर दुख तकलीफ में उनके साथ हैं। उनके हितों की लडाई वह लडती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी पकडे नहीं जाते तब तक यह संघर्ष और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। जरूरत पडने पर अधिकारियों का घेराव कर रोड जाम किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: