Followers

केवल अमीरों की सरकार है भाजपा: विकास चौधरी

Vikas Choudhary, congress, bjp sarkar haryana, bjp faridabad, congress leader vikas chaudhary,
congress-leader-vikas-chaudhary-told-bjp-sarkar-work-for-rich

Faridabad 9 September: अपने घरों  को बचाने को लेकर कृष्णा कॉलोनी,राम नगर, मिल्हर्ड कॉलोनी सहित दर्जनों अन्य झुगियो और झोंपड़ी व बस्तियों के सेकड़ो  लोग अपनी फरियाद लेकर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के नेतृत्व में पद यात्रा  करते हुए सैक्टर-12 हुडा कार्यालय पहुंचे, प्रदर्शन करते हुए हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह से मिले और उन्होंने अपने आशियानों को बचाने की गुहार लगाई। इस मौके पर विकास चौधरी के साथ मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा व ओमपाल टोंगर मौजूद थे।

झुगगी-झोंपडी व बस्ती वालों की ओर से एक ज्ञापन भी हुडा प्रशासक को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी व राकेश भड़ाना ने संयुक्त रूप से हुडा प्रशासक को बताया कि कृष्णा कॉलोनी, राम नगर, मिल्हार्ड कॉलोनी आदि कॉलोनियों में रहने वाले लोग पिछले 42 वर्षाे से यहां जीवन यापन कर रहे है और प्रशासन को निरंतर हर तरह के टैक्स भी भरते आ रहे है और सरकार ने उन्हें बिजली के मीटर, राशनकार्ड व पानी की सुविधाएं भी दे रखी है।

 लेकिन अब अचानक  प्रशासन ने उन्हें बिना किसी दूसरी जगह पुर्नवास करवाए  बिना उनके आशियाने तोडऩे का नोटिस जारी कर दिया। जिससे इन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। विकास चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार से  नोटिस मिलने से इन लोगों की नींद पूरी तरह से उड़ गई है और समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाए। ये लोग मेहनत मजदूरी करने वाले लोग है, नोटिस की वजह से यह अपने कामधंधों पर भी नहीं जा पा रहे है, जिस कारण इनके पास सारे पैसे जो इन्होने बचत कर रखी थी वो सब ख़तम हो चुके है।

कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद आहुजा व ओमपाल टोंगर ने हुडा प्रशासक से अपील की जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान किया जाए। ताकि भाजपा सरकार सबका साथ-साथ सबका विकास का जो नारा देती है, उसको पूरा करके दिखाए। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाए कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और उन्हीं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है, जबकि कांग्रेस ने सदैव गरीबों को बसाने का काम किया है और भाजपा गरीबों को उखाड़ने  पर तुली है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता  बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर हुडा प्रशासन यशेन्द्र सिंह ने कांग्रेसी नेताओं व झुगगीवालों को भरोसा दिलाया कि गरीबों के साथ कोई बुरा बर्ताव  नहीं की जाएगा  और उन्हें उजाडऩे से पहले उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर तुलसी प्रधान,मनोज प्रधान,आरबी गौतम,निशा सिंह,पूरन चंद, ब्रहमप्रकाश गोयल, हरिप्रसाद, मास्टर दुलीचंद, श्रीकांत, डॉ० फारूखी, बलराम, कादिर खान, नसीम, उर्मिला देवी, जानकी, आशा, बिमला, मंजू सहित सैकड़ों झुगगी-झोंपडी व बस्ती के निवासी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: