Followers

महिला सरपंच पर फायरिंग, मारपीट कर किया गया घायल

women sarpanch firing in faridabad, faridabad women news, latest news of faridabad
firing-on-women-sarpanch-in-faridabad-ballabhgarh-women-injured

Faridabad 9 September: तीन गाड़ियों पर सवार होकर आए दर्जन भर लोगों ने बीती रात चिरसी गांव की महिला सरपंच के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आते ही सरपंच के पति को  लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दी। इस बीच महिला सरपंच ने पति को बचाने का  भरसक प्रयास किया, तो हथियारबंदो ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। 

मारपीट के दौरान हमलावरों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई। लेकिन गोलियों से पीड़ित दंपति बाल बाल बच गया। घायल महिला सरपंच और उनके पति को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार  फरीदाबाद के चिरसी गांव में सुबेसिंह अपने परिवार के साथ रहते है। वह अपना कामधंधा करते है। पहले वह इस गांव के सरपंच पद पर रह चुके है। फिलहाल उनकी पत्नी मिनाक्षी देवी गांव चिरसी गांव की वर्तमान सरपंच है। बाकी दिनों की तरह सोमवार की शाम को भी सुबे सिंह काम से घर लौट आए थे। रात को खाना खाने के बाद वे परिवार के साथ सोने की तैयारी कर रहे थे। 

तभी अचानक करीब रात साढ़े नौ बजे के आसपास तीन गाड़ियां उनके घर के सामने आकर रूकी। गाड़ियों से करीब एक दर्जन लोग हथियारबंद लोग उतरे और  उनके घर में जा घुसे। 

इन हमलावरों ने आते ही सुबे सिंह के साथ लाठी-डंडों से जमकर पीटना  शुरू कर दी। शोर सुन कर सरपंच मिनाक्षी देवी वहां पहुंच गई और पति को बचाने का प्रयास करने लगी। जिसके बाद आरोपियों ने दंपति को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने हत्या करने के इरादे से उन पर गोलियां भी बरसायी। लेकिन पीड़ित दंपति गोलियों से बाल बाल बच गए।

दोनों को लहूलुहान करने के बाद हमलावर अपनी गाड़ियों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल सुबेसिंह के भतीजे कृपाराम ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में सेक्टर 16 स्थित मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाना तिगांव प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंच गए थे। अभी मामले की जांच की जा रही है। हमारी भरसक कोशिस है  की जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।  
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: