Followers

बल्लभगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग करके बदमाशों ने व्यापारी को दुकान में घुसकर लूटा

sunil mittal firm robbery, chalwa colony ballabhgarh, robbery in ballabhgarh, faridabad latest news
ballabhgarh-chawla-colony-sunil-mittal-firm-robbery-news

Faridabad, 5 September: बल्लभगढ़ में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर व्यापारी से की गयी लाखों की लूट की खबर से पूरे फरीदाबाद में जबरजस्त नाकेबंदी देखी गयी। मामला बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का है, जहां मित्तल ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म के खुलते ही मोटरसाइकिल पर छह बदमाश दुकान के अंदर घुस आए और उन्होंने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दुकानदार अभी कुछ समझ में नहीं पाया था कि यह बदमाश उससे रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। फायरिंग में दुकान पर मौजूद एक ग्राहक को गोली लगने का मामला सामने आया है जिसे उपचार के लिए बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस घटना के संबंध में जांच में जुट गई है।

बल्लबगढ़ का  मित्तल ट्रेडिंग नामक फर्म  जहां आज 10:10 पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह बदमाश आए और उन्होंने व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सुनील मित्तल नामक व्यापारी थोड़ी देर पहले ही दुकान को खोलने के लिए आया था कि उसने रुपयों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। पहले उन्होंने व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद उससे लाखों रुपयों से भरा थैला मांगा जो सुनील मित्तल ने उन्हें दे दिया। रुपयों से भरा बैग लूट कर यह बदमाश मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। दुकानदार ने घटना की सूचना देने के लिए पुलिस को कई फोन किए लेकिन पुलिस का हर बार की तरह वही रवैया पुलिस ने फोन नहीं उठाया अंत में आस पड़ोस के व्यापारियों ने थाने में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी तब मौके पर शहर थाना प्रभारी कुमार पुलिस मौके पर पहुंच गया। 

व्यापारी विनोद मित्तल की माने तो वह सेक्टर 9 में अपने घर पर थे तभी उनके छोटे भाई सुनील मित्तल का फोन आया कि इस तरह से बदमाश दुकान में घुस आए हैं तथा उन्होंने गोलियां चलाकर लूट की वारदात की है। विनोद की माने तो लगभग 5 लाख रुपये बैग में थे जो यह बदमाश लूट कर ले गए तथा लूट के दौरान उन्होंने 6 गोलियां चलाई। पुलिस को मौके से कई जिंदा गोलियां और खाली कारतूस भी मिले हैं। विनोद की माने तो उनके यहां सामान खरीदने आए गोंछी निवासी एक दुकानदार के पैर में गोली लगी है।

वही सिटी थाने का कार्य भर देख रहे इंस्पेक्टर सुमन कुमार का कहना है कि आज दुकानदार सुनील अपने कर्मचारियों के साथ दुकान खोलने आए थे दुकान खोले हुए बहुत ज्यादा देर उन्हें कोई भी नहीं थी कि दो मोटरसाइकिल पर छह बदमाश आए और उनके यहां गोलियां चलाकर लूट की वारदात करके फरार हो गए। उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: