Followers

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

cia-dlf-arrested-1-accused


फरीदाबाद पुलिस का लगातार नशा तस्करो पर प्रहार जारी है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी श्रवण (25) को प्रतिबंधित टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च को क्राइम ब्रांच DLF की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा नशीली गोलियां बेचने की सूचना प्राप्त हुई,  जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण(25) वासी गांव शिवपुर जिला आजमगढ़ हाल भट्टा कॉलोनी सेहतपुर फरीदाबाद को नया पल्ला पुल सेक्टर 37 से काबू कर 370 प्रतिबंधित टैबलेट्स Alprazolam बरामद की गई है। 

आरोपी के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह  मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर दिल्ली से विभिन्न मेडिकल स्टोर तक दवाई पहुंचने का काम करता है तथा इन‌ प्रतिबंधित टैबलेट्स को दिल्ली से ही किसी व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: