Followers

फरीदाबाद: 3 बच्चे के बाप को महिला ने अपने प्रेम में फंसाया, शादी न करने पर हाथ पैर तुड़वाया

marpeet-in-nit-2-c-block


NIT-2 में एक मारपीट का मामला सामने आया है, एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पिटवा दिया, ये घटना बीते शनिवार की है, मारपीट में घायल सारन निवासी गुलशन अग्रवाल की पत्नी आरती ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी. 

आरती अग्रवाल ने बताया कि 'शनिवार रात को लगभग 9 बजे मेरे पास किसी ने फोन किया और कहा कि गुलशन अग्रवाल को किसी ने मारपीट के अधमरा हालत में छोड़ दिया है, जब मैं मौके पर पहुंची तो वो वहां नहीं मिले। पुलिस ने इलाज के लिए बीके हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया था. मुझे जानकारी मिली कि एक महिला और कुछ आदमियों ने मेरे पति के साथ बेरहमी से मारपीट की. 

आरती ने कहा, कुछ समय पहले CSC सेंटर में मेरे पति और महिला ( जिसने पिटवाया ) साथ में काम करते थे, आरती के मुताबिक, काम करने के दौरान ही वो महिला गुलशन के पीछे पड़ गई, अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का दबाव बनाने लगी, गुलशन को आधे से ज्यादा अपना पति बोलती थी. जबकि गुलशन शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. 

गुलशन अग्रवाल के मित्र गोपाल ने बताया कि इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि गुलशन का हाथ-पैर टूट गया है, अँगुलियों में भी फ्रैक्चर आया है, ईलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, गुलशन की शिकायत पर कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुलशन ने बताया कि मेरी महिला मित्र गुंजन के भाई अमन सिकारी ने मुझे रात करीब 9 बजे फोन कर मिलने बुलाया। जब मैं 2 नंबर C ब्लॉक के पास पहुंचा तो वहां पहले से ही अमन सिकारी, उनके पिता मनीष, हन्नी कमल उर्फ मन्नू बग्गी वाला और 2-3 अन्य लड़के मौजूद थे। इन लोगों ने मिलकर अचानक हमला कर दिया। मेरे शोर मचाने पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे मेरी जान बच गई। फ़िलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: