Followers

फरीदाबाद: झील में नहाते वक्त डूब गया युवक, दोस्त हँसते हुए बना रहे थे वीडियो

1-peple-death-in-sirohi-lake-faridabad


फरीदाबाद में धौज थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ सिरोही झील में नहाने गए 24 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान उसके दोस्त वीडियो बनाते रहे, जिससे युवक को बचाने में देरी हुई और उसकी दुखद मौत हो गई. मृतक की पहचान भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी रवि के रूप में हुई। रवि की शादी 2020 में हुई थी और उसका ढाई साल का बेटा भी है। वह मकानों में शटरिंग का काम करता था।

आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसके दोस्त सागर ने फोन कर उसे सिरोही झील में नहाने के लिए बुलाया। पहले तो रवि ने मना कर दिया, लेकिन दोस्तों के बार-बार कहने पर वह तैयार हो गया। झील पहुंचने के करीब एक घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर घर पहुंची।

दोस्त बनाते रहे वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब रवि झील में डूब रहा था, तो उसके दोस्त किनारे पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे और हंस रहे थे। जब तक उन्हें गंभीरता का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसने गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने बताया कि झील के बीच में बने पत्थरों के टापू तक जाने का प्रयास करते हुए रवि गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने घटना के बाद एडवाइजरी जारी कर लोगों को गर्मी के दिनों में झीलों में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।

परिवार में शोक की लहर

रवि की मौत के बाद परिजनों का रो - रोकर बुराहाल है, घर में मातम पसरा हुआ है.  

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: