Followers

बड़खल झील का कामकाज देखने पहुंचीं MCF कमिश्नर मोना श्रीनिवास

mcf-commissioner-mona-visited-badkhal-lake


फरीदाबाद, 09 अगस्त। फ़रीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह नगर निगम की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवासन ने आज शुक्रवार को नगर निगम फरीदाबाद व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बड़खल झील पुनर्जीवन परियोजना के कार्य का निरीक्षण किया।

फ़रीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. मोनस श्रीनिवास ने साइट निर्माण कार्य का विस्तृत निरीक्षण करते हुए परियोजना की घटकवार प्रगति की समीक्षा की व अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना का कार्य कर रहे ठेकेदारों को समय पर काम पूरा करने के लिए आदेश दिए। सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परियोजना कार्यान्वयन में आने वाली बाधाओं और मुद्दों की भी बारीकी से समीक्षा की और मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी को परियोजना की समस्याओं और प्रगति के संबंध में दैनिक बैठकें बुलाने का निर्देश दिए। जिससे कि यह कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।

इस अवसर पर डिप्टी सीईओ एफएससीएल हरी राम, मुख्य अभियंता एफएससीएल, तकनीकी सलाहकार, उपमहाप्रबंधकों सहित पीएमसी टीम उपस्थित रही।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: