पेरिस में चल रहे ओलम्पिक 2024 में 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया, विनेश का वजन मानक के अनुसार 100 ग्राम ज्यादा था, प्री, क्वॉर्टर और सेमीफाइनल में बड़े - बड़े पहलवानों को धूल चटाकर विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची थी, अगर विनेश फोगाट फाइनल खेलती और जीतती तो उन्हें गोल्ड मेडल मिलता अगर हारती तो सिल्वर मेडल मिलता, लेकिन अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला।
ओलम्पिक में 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से अयोग्य किए जाने के फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट ने Court of Arbitration for Sports (CAS) में अपील की है और CAS) ने अपील स्वीकार कर ली है, फाइनल में डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट सिल्वर मेडल मांग रही हैं। इस पर CAS ने 24 घंटे मांगे हैं। भारतीय समय के अनुसार कल सुबह साढ़े 11 बजे तक फैसला आ सकता है। उम्मीद है कि ये मेडल भारत की झोली में आएगा।
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान मिलेगा। भारत आने पर चैम्पियन की तरह विनेश फोगाट का स्वागत किया जाएगा। सीएम सैनी ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा ।हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश !
Post A Comment:
0 comments: