युं तो फरीदाबाद पुलिस बहुत सक्रिय है, गुंडों-बदमाशों पर कहर बनकर टूटती है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बहुत सारे गुंडे-बदमाश फरीदाबाद छोड़कर भाग चुके हैं, लेकिन कुछ गुंडे ऐसे हैं जो कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और फरीदाबाद पुलिस इन गुंडों का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है, आरोप है कि करण नामक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर दलित व्यक्ति विजयपाल का हाथ-पैर तोड़कर कई महीनों से फरार है, जातिसूचक गालियां भी दी, परिवार के साथ भी मारपीट की, पुलिस ने इस मामलें में मुदकमा भी दर्ज किया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. ये मामला बल्लभगढ़ के चंदन नगर का है, सेक्टर 55 पुलिस चौकी और सेक्टर-58 पुलिस थाना पड़ता है.
करण, साबिर, मेहताब, पंकज और अन्य आरोपियों ने मिलकर दलित समाज के विजयपाल का पैर तोड़ दिया, परिवार के साथ भी मारपीट की, घटना को तीन महीनें से ज्यादा बीत चुके हैं, इसके बावजूद ये आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, पुलिस ने इस मामलें में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 506, 325 और SC/ST के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
पीड़ित विजयपाल ने 'फरीदाबाद न्यूज़' से बात करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी, विजयपाल के मुताबिक, 2 जून 2022 को इनकी नाबालिग लड़की गायब हुई थी, इनके मोबाइल पर करण का मैसेज आया हुआ था, इनको शक था कि लड़की को करण ले गया हो, फिर ये करण के घर गए और उसके घरवालों से पूछा कि करण कहाँ है. लेकिन उस वक्त करण अपने घर पर नहीं था, फिर ये वापस अपने घर लौट आये. लगभग एक घंटे बाद करण, उसकी माँ और उसका भाई पंकज, साबिर और मेहताब विजयपाल के घर पहुँच गए, करण के हाथ में रॉड भी थी, विजयपाल के मुताबिक, आरोपियों ने पहले जातिसूचक गाली दी, फिर कहा, तेरी लड़की इससे ( करण ) से प्यार करती है तो इसकी क्या गलती है, विजयपाल ने बताया कि 'जब मैनें कहा कि अभी लड़की नाबालिग है, इसको क्या अधिकार है प्यार और शादी करने का, तुम ऐसे कैसे कर सकते हो, तब आरोपियों ने कहा, हम ऐसे ही करते हैं, तुझे जो करना है कर ले. धमकी देकर सभी आरोपी विजयपाल के घर से चले गए.
विजयपाल ने बताया कि 'जब हम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे तो रास्ते में करण, साबिर, मेहताब, पंकज और अन्य आरोपी गाड़ी से आये और पीछे से मुझे टक्कर मार दी, हम लोग गिर गए, उठकर भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी गाड़ी से बाहर निकले और रॉड से हमला करके हाथ-पैर तोड़ दिया और फरार हो गए, विजयपाल ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, मुझे धमका रहे हैं कि फैसला कर ले नहीं तो अबकी बार जान से हाथ धो लेगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस इन आरोपियों को कब गिरफ्तार करती है? नीचे देखिये पूरा वीडियो।
Post A Comment:
0 comments: