Followers

Faridabad: पप्पू ने मारा युवक को चाक़ू, सिविल अस्पताल के डाक्टर ने कर दी पट्टी लेकिन..?

pappu-stabbed-the-yuvak-with-a-knife-in-ballabhgarh

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सेक्टर-24 चन्दन नगर में पप्पू नामक व्यक्ति ने एक युवक राजेश को चाक़ू मार दी, युवक ईलाज कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल बल्लबगढ़ गया, यहाँ पर डाक्टर ने युवक को कच्ची पट्टी कर दी लेकिन मेडिकल रिपोर्ट बनाकर नहीं दी, अस्पताल वाले कह रहे हैं पुलिस को लेकर आओ तब हम मेडिकल रिपोर्ट बनाएंगे, पुलिस वाले कहते हैं अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट लाओ तब हम मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करेंगे। हालाँकि प्रक्रिया ये है कि घटना-दुर्घटना में घायल कोई व्यक्ति अगर सरकारी अस्पताल जाता है तो डॉक्टर का यह कर्तव्य बनता है कि वो पहले उस व्यक्ति का ईलाज करे और फिर उसकी मेडिकल रिपोर्ट बनाकर दे. इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुदकमा दर्ज करती है.

चंदन नगर की झुग्गियों में रहने वाले घायल राजेश ने 'फरीदाबाद न्यूज़' से बात करते हुए बताया कि 'झुग्गी में ही रहने वाले पप्पू ने उसे चाक़ू मार दी, हालाँकि चाक़ू क्यों मारी इसकी वजह उन्होंने नहीं बताई। उन्होंने कहा, हम जीने पर बैठे हुए थे, इसी दौरान पप्पू आया और पेट में चाक़ू मारकर भाग गया. आसपास के कई अन्य लोगों ने भी बताया कि पप्पू ने राजेश को चाक़ू मारी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. ये घटना बीती रात की है, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आई थी. लेकिन इसके बाद बावजूद पीड़ित राजेश परेशान हैं, क्योंकि सिविल अस्पताल के डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट बनाकर नहीं दे पा रहे हैं, मालूम हो कि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर ही मुकदमा दर्ज करती है, नीचे देखिये पूरा वीडियो।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: