फरीदाबाद के मवई गाँव में स्थित सरकारी स्कूल 'राजकीय माध्यमिक विद्यालय' में लोगों ने ताला जड़ दिया है, बच्चे बाहर खड़े हैं, मीडिया से बात करते हुए अभिभावकों ने कहा, बच्चों को पढ़ाने के लिए इस स्कूल में अध्यापक नहीं हैं, जो थे वो चले गए, अभिभावकों ने कहा, हम मंत्री जी के पास भी अपनी फरियाद लेकर गए, उन्होंने कहा, देखते हैं. डीओ के पास गए, उन्होंने कहा, मेरे पास पॉवर नहीं है. स्कूल में ताला लगने के बाद बच्चे बाहर आ गए हैं और सब एकसुर में कह रहे हैं कि हमें टीचर, दो क्योंकि हमें पढ़ना है. स्कूल में अध्यापक न होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है.
एक व्यक्ति ने बताया कि 'इस स्कूल में पांचवी तक के करीब 500 बच्चे हैं, छठवीं, सातवीं और आठवीं में लगभग 200 बच्चे हैं, पांचवी तक के टीचर अलग हैं लेकिन छठवीं, सातवीं और आठवीं में पढ़ने वाले लगभग 200 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक टीचर हैं. अब आप खुद समझ सकते हैं कि एक टीचर किस-किस विषय को किस-किस क्लॉस में कितना पढ़ा पायेगा। 200 बच्चों को एक टीचर किसी भी हालत में नहीं पढ़ा सकता। इस स्कूल में कई क्लासों में पंखे भी नहीं है, भयंकर गर्मीं में बच्चों को बिना पंखों के ही रहना पड़ता है. पढ़ाने वाले टीचर भी नहीं है, जिसके कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.
एक छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ;सरकार कहती है कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, मैं सरकार से पूछना चाहती हूँ कि जब स्कूल में टीचर ही नहीं है तो बेटी कैसे पढ़ेगी। छात्रा ने कहा, हम पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहते हैं, लेकिन हमें पढ़ाने के लिए स्कूल में टीचर नहीं है, सभी छात्रों ने एकसुर में कहा, हमें टीचर चाहिए। अभिभावक और बच्चे बुधवार सुबह से ही स्कूल के बाहर खड़े हैं खबर लिखे जाने तक कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं आया. कुछ लोगों ने बताया कि फोन पर आश्वाशन मिला है कि जल्द ही टीचर आ जाएंगे, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं आया. कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए डॉयल 112 की गाड़ी मौके पर पहुँची है बस.
Post A Comment:
0 comments: