Followers

रावल इंस्टीट्यूट के राहुल ने JC Bosh YMCA यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया

rawal-instutions-students-rahul-get-second-rank-in-ymca-exam

Faridabad News: रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (RIET) हमेशा से ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों की यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार रिजल्ट के लिए जाना जाता रहा है। गत कई वर्षों से इस संस्थान के छात्रों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 

जे. सी. बॉस. यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने हाल ही में B.Tech के मई 2021 और दिसंबर 2021के परीक्षा परिणामों की मेरिट लिस्ट जारी की है।  जिसमें दिसंबर 2021 में  RIET के छात्र राहुल, प्रथम सेमेस्टर B.Tech (CSE) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त गणेश कुमार, पांचवा सेमेस्टर B.Tech (ME) ने नौवां स्थान प्राप्त किया और  चौथे सेमेस्टर B.Tech (ECE) के अभिषेक रावत ने दूसरा स्थान और  B.Tech (CSE) की दीक्षा ने दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए मई 2021 में B.Tech (AE) छटवां सेमेस्टर के नीतिश सिंह ने यूनिवर्सिटी में पहला स्थान, रमीज राजा ने दूसरा स्थान तथा अरबाज आलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

इसी के साथ B.Tech (AE), आठवें सेमेस्टर के रघु शर्मा  तीसरे, राहुल चौथे, राहुल भारद्वाज पांचवें, सरफराज आलम सातवें, शुभम शर्मा आठवें तथा धीरज कुमार दसवें स्थान पर रहे। इसी परंपरा को कायम रखते हुए दिसंबर 2021 के सातवें सेमेस्टर के परिणामों  में दोबारा नितिश सिंह ने पहला स्थान और रमीज राजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रावल इंस्टिट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट परिणामों के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। 

इस अवसर पर डॉ हमबीर सिंह,  RIET ने शिक्षण स्टॉफ के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: