Followers

राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए फरीदाबाद के लोग ऐसे करें आवेदन, DC ने दी विस्तार से जानकारी

apply-for-national-awards-news-in-hindi

फरीदाबाद, 07 अगस्त। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों पर प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों के आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://www.awards.gov.in/) विकसित किया गया है ताकि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाया जा सके।

डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि इन दिनों 14 राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन खुले हुए हैं। इस पोर्टल पर जाकर व्यक्ति अथवा संगठन निर्धारित पात्रता के साथ अपना आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत के महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के इस प्रयोग से पुरस्कारों के चयन में पारदर्शिता और अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित होगी। यह पोर्टल प्रत्येक नागरिक व संगठन को सुविधा प्रदान करता है कि वो भारत सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों व संगठनों को नामित करें। अधिक जानकारी और नामांकन करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in/ का प्रयोग किया जा सकता है।

पोर्टल पर करें निम्न तारीखों तक ऑनलाइन आवेदन।

डीसी जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर पद्म पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिए 18 अगस्त तक, व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2021 के लिए 28 अगस्त, व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2022 के लिए भी 28 अगस्त, दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने में लगे संस्थानों के लिए वर्ष 2021 व 22 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए भी 28 अगस्त, नारी शक्ति पुरस्कार के लिए 31 अक्टूबर, सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त और जीवन रक्षा पदक के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: