Palwal News: पलवल में दंगाई युवाओं ने जमकर बवाल किया, पुलिस की कई गाड़ियां फूंक दी, उपायुक्त के घर पर हमला किया, जमकर दंगा-फसाद किया, सरकार इन्हें अग्निवीर बनाना चाहती थी लेकिन अब इनका असली अग्निपथ शुरू होगा और पुलिस इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी।
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दंगाई युवाओं ने पलवल में किस प्रकार का उपद्रव किया और पुलिस उनके खिलाफ की एक्शन लेने जा रही है।
आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रेंज रेवाडी ने पलवल मे उग्र प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नष्ट करने एवं सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला वारदात की समीक्षा की।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 16.06.2022 युवा छात्र केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना के विरोध में रेस्ट हाउस पलवल, नजदीक आगरा चौक पलवल शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड को भडका कर पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुये उपायुक्त महोदय पलवल के निवास स्थान के गेट को तोडने की कोशिश की गई, और निवास स्थान के अंदर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों पर पत्थरबाजी करते हुये जानलेवा हमला किया एवं गार्द में तैनात कर्मचारी से 20 राउंड का बंडोरियल को जबरन छीनकर ले गये । स्थिति को नियंत्रण करते हुये पुलिस बल का प्रयोग किया गया, जिसमें हल्का लाठी चार्ज व आँसू गैस के गोले छोडे गये। इस दौरान युवा दंगाईयों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एस.एच.ओ. शहर, पलवल निरीक्षक राजबीर सिंह, एस.एच.ओ. कैम्प पलवल निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित 15 पुलिस कर्मचारियों को अलग-अलग जगह गंभीर चोटें आयी हैं तथा उपद्रवियों द्वारा की गई आगजनी में प्रबंधक थाना शहर सदर, कैम्प, प्रभारी चौकी बस स्टेण्ड तथा थाना शहर पलवल की पी.सी. आर. सरकारी गाडियों जलाकर नष्ट कर दिया गया व इसके अलावा आस-पास की इमारतों व वाहनों को भी क्षति पहुँचाई गई जिस सम्बन्ध मे श्री एम रवि करण भा0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाडी वारदात की समीक्षा करने जिला पलवल पहुंचे।
उपायुक्त महोदय पलवल के निवास स्थान पर व उसके पास उपद्रवियों द्वारा आगजनी, तोड़ फोड़, लूट पाट वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एडीजीपी महोदय ने उपद्रवियों बारे कहा कि कानून को हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। वारदात से सम्बंधित थाना शहर व कैम्प पलवल में अलग-अलग दो मामले दर्ज एवं होडल थाना क्षेत्र में हाईवे जाम करने के सम्बंध में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पलवल से जुड़ी वारदातों की जाँच हेतू दो एस.आई. टी. गठित की गई है।
एडीजीपी महोदय ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों व मौका के आस-पास मौजूद सी.सी.टी.वी. कैमरों की जाँच करके सभी उपद्रवियों की पहचान की जावे और भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इस प्रकार वारदात की पुनावृत्ति करने की जुर्रत ना कर पाए।
इस दौरान एम रवि करण भा0पु0से0, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दक्षिण रेंज रेवाडी के अलावा श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक पलवल, श्री नरेंद्र सिंह कादयान डी सी पी क्राइम फरीदाबाद उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: