Followers

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। आदेशों पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी क्राइम ने सभी क्राइम ब्रांचो को मामले में जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जिन पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर इंचार्ज सेठी मलिक व उनकी टीम ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात 9 जून की है। महिला थाना बल्लबगढ़ इंचार्ज नेहा राठी  व उनकी टीम और साथ मे सीआईए बदरपुर बॉर्डर इंचार्ज सेठी मलिक व उनकी टीम ने साथ मिलकर सुनील पुत्र हरि सिंह निवासी गाँव बेला जिला पलवल को 72 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा  नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था। जिसपर तुरंत मुकदाम दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी।  जिसकी तफ्तीश महिला थाना बल्लबगढ़ इंचार्ज नेहा राठी  व उनकी टीम और साथ मे सीआईए बदरपुर बॉर्डर इंचार्ज सेठी मलिक व उनकी टीम ने साथ मिलकर की आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर 72 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार बार ठिकाने बदल रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: