फरीदाबाद,10 जून। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत बागवानी किसानों को बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं ओलावृष्टि, तापमान, पाला,जल संकट और हवा की गति से नुकसान की भरपाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए अभूतपूर्व कदम है। यह योजना किसानों की बागवानी की फसलों को जोखिम मुक्त करने में कारगर साबित हो रही है। यह योजना किसानों को बागवानी फसलों की ओर प्रोत्साहित कर रही है।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत पांच फलों की और 14 सब्जियों की तथा दो मसालों की फसलों को शामिल किया गया है। फलों में आम, अमरूद, लीची, बेर व कीनू शामिल है। जबकि सब्जियों में टमाटर, प्याज, आलू, गोभी, मटर, गाजर, भिण्ड, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली की तथा मसालों की हल्दी व लहसुन की फसलों को शामिल किया गया जा रहा है। फसलों के बीमा योजना के 26 से 50 प्रतिशत नुकसान होने पर 51 से 75 प्रतिशत प्रतिशत नुकसान होने पर और 75 अधिक 100 प्रतिशत नुकसान होने पर बीमा योजना के तहत अलग-अलग धनराशि दी जा रही है।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत एक हजार रुपये की धनराशि का प्रति एकड़ फलों की फसलों पर किसानों से प्रिमियम राशि पर सरकार द्वारा फलों पर ₹40000 रूपये और सब्जियों पर 30000 रूपये की मुआवजा धनराशि प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। जिसमें से ₹1000 प्रति एकड़ की दर से बीमा राशि किसान को जमा करवानी होती है। उन्होंने आगे बताया कि बागवानी बीमा योजना के तहत सब्जियों और मसालों पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़ का बीमा किया जा रहा है। जिसके लिए किसान को 750 रुपए प्रति एकड़ भुगतान करना होगा।
डॉ रमेश ने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए आगे बताया कि किसानों की फल, सब्जी व मसालों की खेती पर 26 से 50 प्रतिशत तक नुकसान होने पर फलों पर 20000 रुपये की धनराशि तथा सब्जियों पर 15000 रुपये की धनराशि भरपाई के तौर पर प्रति एकड़ दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फलों की फसलों में 51 से 75 प्रतिशत पर ₹30000 रुपये की धनराशि प्रति एकड़ और सब्जियों में 22500 रुपये की धनराशि प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जाएगी। इसी प्रकार 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर फलों में ₹40000 रुपये की धनराशि और सब्जियों में 30000 रुपये की धनराशि प्रति एकड़ किसान को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाता है।
Post A Comment:
0 comments: