Followers

गौरक्षकों के साथ मिलकर फरीदाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 2 गौतस्करों को दबोचकर गायों को बचाया

faridabad-dhauj-police-arrested-2-gautaskar

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नितीश अग्रवाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए थाना धौज प्रबंधक इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की टीम ने गौ रक्षक दलों के साथ मिलकर 7 गायों को गौ तस्करों से छुड़ाने तथा 2 आरोपियों को मौके से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी आमीन और साबिर फरीदाबाद के गांव आलमपुर के रहने वाले हैं। 

थाना पुलिस धौज और गौ रक्षक टीम को गाय तस्करी कर मेवात ले जाने की सूचना सोमवार सुबह 3/4 बजे प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने गांव पाली में नज़र रखते हुए निगरानी चालू कर दी जिस पर कुछ समय पश्चात गांव पाली की तरफ से एक लाल कलर का आईसर कैंटर आता हुआ नजर पड़ा जिसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन आरोपियों ने गाड़ी को स्पीड में चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश करते हुए देसी कट्टे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की मौके पर वारदात में किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। लेकिन पुलिस टीम ने कांटा डार्कर कैंटर को पंचर कर दिया जिस पर आरोपी कैंटर को छोड़कर भागने लगे। 

मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आईसर कैंटर गाड़ी के ड्राइवर और एक अन्य आरोपी को मौके से काबू कर लिया है। गायों को गौशाला में छोड़ कर आरोपियों को थाना में ले जाकर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, अवैध हथियार से फायरिंग की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वारदात में 10 आरोपी शामिल थे। जो गाय तस्करी कर मेवात ले जा रहे थे। आरोपियों को मामले की पूर्ण जानकारी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: