हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर कल ( बुधवार ) फरीदाबाद आएंगे, मुख्यमंत्री सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए फरीदाबाद आएंगे। आपको बता दें कि सेक्टर-15 में भाजपा का आलीशान कार्यालय बनकर तैयार हुआ है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल शाम को 4 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँच जाएंगे। अब तक अलग-अलग नेताओं के घरों या दफ्तरों पर टेंपरेरी कार्यालय बनाया गया था, लेकिन अब बहुमंजिला कार्यालय बन गया है. किसी भी नेता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर इसी महीनें 3 मई को फरीदाबाद आये थे, पनहेड खुर्द गांव में खड़ेसरी बाबा अभधूत नाथ की 12 वर्ष की तपस्या के संपूर्ण होने पर आयोजित संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की मीटिंग ली. मीटिंग में फरीदाबाद के लिए 450 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी.
Post A Comment:
0 comments: