फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिला विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन मजनू के तहत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी गीता की टीम ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते दो मनचलों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए दोनों आरोपी छात्र हैं जो नेहरू कॉलेज में पढ़ते हैं जिसमें पहला आरोपी 21 वर्षीय राहुल फरीदाबाद के फतेहपुर तगा का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी 24 वर्षीय गौरव पलवल के कुस्लीपुर गांव का निवासी है।
आरोपी दिए सेकंड द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। महिला पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि आरोपी आती-जाती छात्राओं पर भद्दे कमेंट करते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ भी की जाती है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना की टीम नेहरू कॉलेज पहुंचे और वहां से दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया जहां पर उनके परिजनों को भी बुलाया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने मनोरंजन के लिए आती-जाती लड़कियों को देख रहे थे और उन पर कमैंट्स भी पास कर रहे थे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर की ताने दोनों छात्रों को समझाया कि आपके मनोरंजन के चक्कर में बहुत सारी छात्राएं परेशान होती हैं। माता पिता बहुत सारी लड़कियों को इसी वजह से स्कूल या कॉलेज नहीं भेजते क्योंकि इससे उनकी इज्जत पर दाग लगने का डर रहता है और समाज में उनका नाम खराब होता है।
इंस्पेक्टर गीता ने आरोपियों के परिजनों को भी समझाते हुए बताया कि वह अपने बच्चों को समझाएं की इस प्रकार की ओछी हरकत ना करें जिसकी वजह से किसी की बेज्जती हो या किसी का नाम खराब हो। समझाने के बाद आरोपियों को उनके परिजनों के साथ भेजा गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि इसके बाद उनकी शिकायत आई तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: