Followers

18 अप्रैल को फरीदाबाद में लगेगा स्वास्थ्य मेला, फ्री में दी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं

health-fair-will-be-held-in-faridabad-on-april-18

फरीदाबाद 16 अप्रैल : स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सोमवार 18  अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कला में स्वास्थ्य विभाग व परिवार कल्याण के सहयोग से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य जन समुदाय को विभिन्न बीमारियों से संबंधित जागरूक करना है। इस मेले में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। मेले का आयोजन विभिन्न प्रकार के विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि खेड़ी कला में सोमवार 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में हड्डियों से संबंधित बीमारी, सामान्य स्वास्थ्य, बच्चों से संबंधित बीमारी, नेत्र रोग आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और यह सभी सेवाएं निशुल्क दी जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा मेले में खेल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास व आयुष विभागों के बीच स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों का उद्देश्य है कि आम जनता को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए ताकि वे योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत के बारे में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा तथा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड के बारे में बताया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मेले में खाद्य संबंधित बीमारियां व उससे संबंधित उपचार आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: