Followers

क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया नशा तस्कर, अब काटेगा जेल की हवा

crime-branch-arrested-ganja-taskar

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किशन फरीदाबाद कि पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी नगर निगम में ड्राइवरी का काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना सारण क्षेत्र से गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में आकर गांजा बेचने का काम शुरू किया था। आरोपी किसी अनजान व्यक्ति से मच्छी मार्केट बल्लभगढ़ से 3500/-₹ में गांजा खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: