फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने सेक्टर -29 के एरिया से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सचिन स्थाई रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव जगीना का रहने वाला है व आरोपी अस्थाई रूप से फरीदाबाद के खेड़ी पुल के पास पदम नगर में रहता है।
आरोपी ने सिटी बल्लभगढ़ में स्थित नाहरसिंह महल की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को 5 फरवरी को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज है। थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुकदमे की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद के सेक्टर 29 से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी करने का काम करता है। नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को मामले की पूर्ण पूछताछ होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: