Followers

क्राइम ब्रांच ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, नशे के 45 इंजेक्शन बरामद

crime-branch-1-nasha-taskar-accused

फरीदाबाद - डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने थाना सेक्टर 58 के एरिया से एक अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल उत्तर प्रदेश के कोसी शहर से नशीले इंजेक्शन खरीद कर फरीदाबाद लाता था। अधिक पैसे कमाने के लालच में फुटकर में फरीदाबाद में बेचता था। 

आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 के एरिया से नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 45 नशे के इंजेक्शन बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि  आरोपी उत्तर प्रदेश के कोसी शहर से कम पैसे में नशे के इंजेक्शन लेकर आता है और फरीदाबाद में आकर इंजेक्शनों को फुटकर में अधिक पैसे बेचने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ पूर्ण होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: