जिला में आगामी आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें। इनको लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोग अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाते हुए आय के साधन जुटा सकें । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस बात का विशेष ध्यान रखें कि व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति की मदद हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन समय ज्यादा लगने और जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं ले पाते हैं। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ जरूरत मंद परिवार को अवश्य मिले।
एडीसी सतबीर मान ने एक एक करके विभाग वार एमसीएफ, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर, जिला कल्याण विभाग सहित सभी विभागों की विभाग वार पैण्डिंग शिकायतों की जानकारी दी।
Post A Comment:
0 comments: