फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने स्थानीय सेक्टर -15 के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजरौंदा में जाकर दसवीं क्लास के बच्चों की मैथ की क्लास ली। वहीं एसडीएम त्रिलोक चंद ने सेक्टर-3 में टीचरों को पढ़ाया। सीमजीजीए करण कपूर ने एनआईटी-3 के माडल स्कूलों में विद्यार्थियों की पढाई करवाने का काम किया।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार महर्षि दयानंद जयंती के शुभ अवसर पर सरस्वती के जीवन व शिक्षा के संदर्भ में डीसी, एसडीएम और सीमजीजीए ने आधे आधे घंटे की स्पेशल क्लासेज लगाकर विद्यार्थियों को और टीचरों को पढ़ाने का काम किया है। आपको बता दें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार टीचर स्किल डेवलपमेंट सरकार की नई शिक्षा नीति का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उच्च क्लासों में बीईएड करने वाले विद्यार्थियों को अब इंट्रसशीप स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाना होगा। वहीं प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों को भी निपुणता के साथ सरकार की न्यू शिक्षा पॉलिसी के तहत ट्रेनिंग लेकर बेहतर नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों की शिक्षा को ओर बेहतर क्रियान्वित कैसे किया जाए पर यह कोर्स चलाए रहे हैं।
खंड बल्लबगढ़ के प्राइमरी टीचर्स की चल रही फाऊंडेशन लिटरेसी न्यूमैरीसी/ FLN ट्रेनिंग के दौरान आज शनिवार को एसडीएम त्रिलोक चंद के द्वारा आज औचक निरीक्षण कर अध्यापकों पढाने का काम किया गया। जिसमे उन्होंने सभी प्राइमरी टीचर्स को आज की आवश्यकता के अनुसार बच्चों को पढ़ाई करवाने के बारे में प्रेरित किया। साथ ही में उन्होंने सभी टीचर्स, मास्टर ट्रेनर, एबीआरसी, बीआरपी को बच्चो की पढ़ाई को लेकर मोटिवेट किया और हौसला बढ़ाया। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने अजरौंदा स्कूल में और खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर के द्वारा एसडीएम त्रिलोक चंद का धन्यवाद किया गया।
Post A Comment:
0 comments: