Followers

Jugal Kishor Murder Case: क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने गाडी एवं अन्य सामान किये बरामद

Crime Branch DLF Faridabad recovered vehicle and other items related to Jugal Kishor murder case in Faridabad.
jugal-kishor-murder-case-crime-branch-dlf-faridabad
Crime Branch DLF Faridabad recovered vehicle and other items related to Jugal Kishor murder case in Faridabad.

Faridabad News 15 June 2021: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए Crime Branch DLF Faridabad की टीम ने Jugal Kishor Murder Case को सुलझाते हुए दो आरोपियों अजय राठौर और पीटर को गिरफ्तार कर चुकी है।

उपरोक्त मामले में पुलिस टीम ने दिनांक 07.06.2021 को अपराधी अजय रौठोर और पीटर जोन @ नोर्मन फर्नांडीज को गिरफ्तार करके मृतक जुगल किशोर की नाश को बरामद कर लिया है।

इसके अलावा पुलिस टीम ने मृतक की कार बरेजा जो कि आरोपियों ने दिल्ली में छिपाकर खड़ी कर रखी थी को बरामद किया है। 

Crime Branch DLF Faridabad टीम ने आरोपियो को अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया था  रिमांड के दौरान मृतक जुगल किशोर के गले की चैन व घडी बरामद की गई और आरोपी अजय राठौर की कार हौंडा सिटी जिसमे वारदात को अंजाम दिया गया था उस कार को बहादराबाद उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया और कार में दोनों आरोपियों के वारदात में पहने हुए कपडे भी बरामद किये गये हैं।

पुलिस टीम ने आरोपीयों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। (Jugal Kishor Murder Case) की आगे की अपडेट दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: