Faridabad News 15 June 2021: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए Mahila Thana Sector 16 SHO इंस्पेक्टर गीता और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान सलमान पुत्र पीर निवासी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
आपको बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी सलमान पेंट का काम करता है पीछे से बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है फिलहाल फरीदाबाद में नहर पार खेड़ी पुल इलाके में एक कॉलोनी में रह रहा था।
उसी कॉलोनी में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय लड़की अपने परिवार सहित रह रही है।
आरोपी ने दिनांक 30 मई 2021 को नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
Mahila Thana Sector 16 एसएचओ गीता और उनकी टीम की सब इंस्पेक्टर माया, एएसआई अजय की टीम को सूचना मिली कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर अपने गांव जिला बदायूं उत्तर प्रदेश भाग गया है।
जिस पर पुलिस टीम उसके गांव भावी पुर जिला बदायूं यूपी के लिए रवाना हुई। पुलिस पार्टी को देख कर आरोपी मक्का के खेतों में भाग गया जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: