Followers

रूस की सबसे असरदार एंटी-कोरोना मिसाइल Sputnik-V Vaccine अब भारत में बनेगी, मेड इन इंडिया होगी

Soft launched Sputnik V in Hyderabad today to start testing of cold chain logistics with 2-dose regime. Next consignments are expected in coming weeks

sputnik-v-vaccine-will-made-in-india-news
 
फरीदाबाद, 14 मई: कोरोना वायरस के खिलाफ रूस की Sputnik-V Vaccine को सबसे असरदार बताया जा रहा है, यह कोरोना वायरस के खिलाफ 94 पर्सेंट तक प्रभावी बतायी जाती है.

भारत में भी Sputnik-V Vaccine लोगों को लगनी शुरू हो गयी है. सबसे अच्छी बात ये है कि रूस ने इसे रूसी-इंडियन वैक्सीन बताया है और भारत में ही इसे बनाने का निर्णय किया है.

रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फण्ड सीईओ किरिल दमित्रियेव ने कहा है कि हम इस वर्ष भारत में 850 मिलियन डोज का उत्पादन करेंगे, हम भारत में Sputnik-V Vaccine का लाइट डोज भी उपलब्ध कराएंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sputnik-V Vaccine की पहली खेप भारत पहुँच चुकी है, अगले कुछ हप्तों में अगली खेप पहुंचेगी और भारत की जनता के लिए मिड-जून में उपलब्ध होगी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sputnik V Vaccine का दाम करीब 995 रुपये निर्धारित किया गया है, भारत में डॉ रेड्डी लैब इसका उत्पादन करेगी, Sputnik V Vaccine पहला डोज भी डॉ रेड्डी लैब के बड़े अफसर को लगी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: