Followers

शुक्रवार को 180 लोगों को घर जाकर मुहैया करवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर: उपायुक्त यशपाल

Faridabad Administration supply oxygen cylinder to home of covid patients

faridabad-oxygen-supply-160-people-at-home-by-administration

फरीदाबाद, 14 मई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोविड-19 से पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 180 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए गए।  

ऑक्सीजन को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद की जनता को अब किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की जनता में प्रशासन के द्वारा लिए गए संज्ञान के लिए बहुत खुशी है। 

जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया गया कि रेडक्रॉस इस कार्य के लिए बिल्कुल प्रतिबद्ध है। एसडीएम अपराजिता के नेतृत्व में दिन का टीम बहुत शानदार कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार का भाव नहीं है। इसके लिए पूरी टीम कार्य कर रही है।

कॉल सेंटरों के द्वारा लोगों को असुविधा ना हो इस के संदर्भ में लोगों से निरंतर वार्ता की जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि 2 से 4 दिन में ऑक्सीजन गैस की लोगों का आवश्यकता धीरे-धीरे कम हो जाएगी और पहले की तरह सब कार्य सामान्य हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: