Followers

हरियाणा सरकार द्वारा करोना मरीजों के लिए "उमंग" की शुरुआत पर IAP ने जताया आभार

IAP Thanks Haryana Sarkar for starting Umang for Corona Patient
iap-thanks-haryana-sarkar-for-umang-corona-patient

फरीदाबाद, 21 मई: आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के उपाध्यक्ष डॉक्टर विनोद कौशिक ने हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री श्री अनिल विज जी एवं हरियाणा सरकार का करोना मरीजों के लिए *उमंग* नाम से सभी बड़े अस्पतालों में कोरोना उपरांत होने वाली समस्याओं के लिए करोना केयर सेंटर खोले जाने का निर्णय लेने पर तहे दिल से धन्यवाद किया। 

ये हरियाणा सरकार द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसमें की डॉक्टर्स के साथ  फिजियोथैरेपिस्टो एवम् योगा अध्यापकों की भर्ती की जाएगी । यह हरियाणा के फिजियोथैरेपिस्टो  के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है जिसमें कि वह अपनी सेवाएं जो करोना के दौरान इलाज कर ही रहे थे अब करोना उपरांत मरीजों को दोबारा से स्वस्थ करने के लिए दे पाएंगे। 

आज डॉ विनोद कौशिक ने बताया की करोना में फेफड़ों को मजबूत एवम् स्वस्थ बनाने के लिए सांस लेने की बहुत सारी वर्जिश बेहद कारगर होती हैं ;  जिसमें की गुब्बारा फुलाना , गहरी सांस लेना एवम् छोड़ना,  सीटी बजाना,  स्पायरोमीटर से वर्जिश, जूस पीने वाले पाइप से पानी में बुलबुले बनाना ,आधे घंटे के लिए दिन में तीन बार छाती एवं कूल्हों के नीचे तकिया रखकर उल्टा लेटना ;  ऐसे ही बहुत सारी  वर्जिश तथा आईसीयू में चेस्ट फिजियोथैरेपी से मरीजों की जान बचाने मैं फिजियोथेरेपी बहुत ही कारगर हो रही है। इसी तथ्य को जानते हुए हरियाणा सरकार ने यह जो निर्णय लिया है उसके लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट अपने सभी सदस्यों के साथ हरियाणा सरकार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहेगी। 

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट हरियाणा शाखा के प्रधान डॉ उदय यादव,  कोषाध्यक्ष डॉ शरद गोयल,  संयुक्त सचिव डॉक्टर हिमांशु शेखर एवं डॉ कपिल मागो,  डॉ राकेश अत्रे, डॉ पूजा भंडारी, डॉ सुधा राय, डॉ राकेश यादव,  डॉ प्रियंका शेरावत, डॉक्टर प्राची सपरा, डॉ शिवानी मुदगिल, आईएपी वूमेन सेल डॉ नीति  खुराना , डॉक्टर अंजनी, डॉक्टर शीतल कालरा, डॉ भावना ग्रोवर आदि सभी मनोनीत सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: