Followers

5G Testing से मर रहे लोग, ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

Fake Rumors 5G Testing causing people death in India, Haryana Gov will take strict action

5g-testing-causing-people-death-haryana-gov-take-action
 

फरीदाबाद, 21 मई: कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि 5G टेस्टिंग की वजह से  लोगों की मौत हो रही है, कई दिनों से सोशल मीडिया और व्हाट्सअप पर ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर दो कर्मचारी 5G टेस्टिंग को लेकर बातचीत कर रहे हैं और इसे ही लोगों की मौत की वजह बता रहे हैं.

हरियाणा सरकार ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया है, चीफ सेक्रेटरी विजयवर्धन ने सभी उपायुक्तों कर पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया है.

CS ऑफिस से जारी पत्र में लिखा गया है कि इन अफवाहों की वजह से कुछ टॉवर पर हमला करके उन्हें छत्रिग्रस्त किया गया है,  हरियाणा में अभी 5G Testing शुरू भी नहीं हुई है. WHO ने भी इसे खारिज किया है. अन्य संस्थाओं ने भी इसे ख़ारिज किया है. DoT, GOI ने भी इसे खारिज किया है.

पुलिस और प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि टॉवर और मोबाइल नेटवर्क की रक्षा की जाय और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय. देखिये आदेश की कॉपी - 

5g-testing-causing-people-death-news-in-hindi
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: