Followers

Faridabad: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने पैरोल जंपर को किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 17 arrested Parole Jumper accused

faridabad-crime-branch-sector-17-arrested-parole-jumper
 

फरीदाबाद। 23 मई: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने एक पैरोल जंपर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बताते चलें कि आरोपी थाना सेक्टर 7 के वर्ष 2015 के एनडीपीएस के एक मामले में 12 साल का सजायाफ्ता है।

फरीदाबाद जेल से आरोपी को को 6 सप्ताह की पैरोल पर दिनांक 8 मई 2020 को छोडा गया था।

आरोपी को वापस जेल में दिनांक 20 जून 2020 को जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आरोपी को 4 मई 2021 को जेल वापस आने के लिए ऑर्डर किया गया था लेकिन आरोपी जेल जाने के बजाय फरार हो गया था।

जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में HGCP Act के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पैरोल जंपर किशोरीलाल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने अपने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर दोबारा जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: