Followers

राहत की खबर, कोरोना संक्रमण भी कम हुआ और ऑक्सीजन गैस की मांग में कमी भी आयी

Good news for Faridabad, Corona Virus infection decreased and oxygen gas demand decreased
faridabad-corona-virus-infection-decreases-oxygen-gas-demand-slow

फरीदाबाद, 20 मई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 91 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि है । 

उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम के द्वारा लोगों को अच्छी तरह से वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है ।

फरीदाबाद जिले जरूरतमंद को आक्सीजन गैस की आपूर्ति का कार्यभार नोडल अधिकारी एसडीएम बल्लभगढ़  अपराजिता को बनाया हुआ है जिनकी देखरेख मे  प्रदीप कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़  जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व् कर्मचारियों की विभिन्न टीम बिना को कोताही बरते जरुरतमंदो को मांग अनुसार जल्द से जल्द आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।

हार रहा है कोरोना वायरस

जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार दो सप्ताह से निरंतर चौदहवें दिन आज वीरवार को भी जारी रहा। वीरवार को जिला में  863 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 379 नए मामले सामने आए हैं।

लगातार चौदहवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी लगातार राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को यह उम्मीद बंध गई है कि अब सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन बढाने की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी हद तक सफलता मिल रही है।

corona-update-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: