Followers

मंहगा पड़ा गाड़ियों के पार्ट्स चोरी करना, तीन आरोपी दबोचे गए

Faridabad Police arrested three accused involced in vehicle parts chori news in hindi

faridabad-police-arrested-three-accused-vehicle-parts-chori

फरीदाबाद, 10 अप्रैल 2021: पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए चोरी की बारदातो , नाजायज असला रखने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को आदेश दिये हैं। 

सुमेर सिंह पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशों पर श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुये क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी ने खड़ी कारों के टायर रिम सहित उतारकर चोरी करके ले जाने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

क्राईम ब्रांच पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी चरणजीत, और कुलविंदर सिंह को बदरपुर बॉर्डर से तथा आरोपी गुरेन्द्र सिंह को पंजाब से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है।

आरोपियो कि पहचान  चरणजीत तलबड़ी जिला बठिंडा पंजाब, गुरेन्द्र सिंह और कुलविंदर सिंह मानशा पंजाब के रुप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे पंजाब के रहने वाले है जो पंजाब से एनसीआर में गाड़ियां व गाड़ियों के टायर चोरी करने के लिए अपनी स्विफ्ट कार से आते हैं तथा किसी भी खुली जगह पर खड़ी कार के साथ अपनी कार लगाकर उस गाड़ी का लॉक तोड़ने की कोशिश करते हैं जब लॉक नहीं टूटता है तो ये तीनों उस कार के टायर रिम सहित चोरी करके ले जाते हैं तथा कार को ईंटो पर खड़ा छोड़ जाते हैं। आरोपियो ने बताया कि उन्होने इस प्रकार कि घटनाओं को गुरुग्राम में नोएडा उत्तर प्रदेश व कई अन्य शहरों में भी अनजाम दिया है।

आरोपियो ने थाना कोतवाली में चार चोरी की घटनाओं को, थाना मुजेसर में दो चोरी की घटनाओं, एक-एक सेक्टर-31 एवं थाना सेक्टर-17 में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिन घटनाओं पर थानों में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। जो मुकदमों में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो से 69,300/- रुपये, एक गाड़ी होंडा सिटी, 4 टायर रिम और वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाडी बरामद किया गया है। 

क्राईम टीम ने बताया कि आरोपियो को आज पेश अदालत कर वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: