Followers

Faridabad: क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने दो वहान चोरों को दबोचकर भेजा जेल

Faridabad Crime Branch Central news in hindi, Two chor arrested
faridabad-crime-branch-central-arrested-2-vehicle-chor

फरीदाबाद, 10 अप्रैल 2021: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के द्वारा शहर में हो रही चोरीओं को मध्य नज़र रखते हुए, चोरी की घटनाओं को अनजाम देने वाले अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल  टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपी विकास और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है।

क्राइम प्रभारी ने बताया कि आरोपियो को फरीदाबाद सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया गया है आरोपियो कि पहचान विकास एवं पुष्पेंद्र निवासी बहादुरपुर तिगांव फरीदाबाद के रुप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होनें थाना सैन्ट्रल के एरिया से दो मोटरसाईकिल एवं थाना छांयसा के एरिया में एक अन्य मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अनजाम दिय है। आरोपी पहले भी जेल जा चुके है।

आरोपियो से तीन दोपहिया वहान बरामद हुए है।

आरोपियो को आज पुलिस टीम द्वारा अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: