Followers

दीप सिद्धू की जेल से रिहाई, अकाली दल ने कहा, यह किसान आंदोलन की सबसे बड़ी जीत है

Deep Siddhu released from Jail, Akali Dal welcome him
deep-siddhu-released-from-jail-akali-dal-welcome-him

दिल्ली: अकाली दल ने लाल किला झंडा कांड में जेल गए लोगों की जमानत करा रही है। अकाली दल ने आपकी लीगल टीम को सबकी जमानत कराने के लिए लगा दिया है.

लाल किले पर 26 जनवरी के दिन खालसा झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू को पहले लोग भाजपा का एजेंट बता रहे थे लेकिन अब उन्होंने दीप सिद्धू को हीरो बताया है। आप को बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर किसी ने दीप सिद्धू को फहराने के लिए तिरंगा दिया लेकिन दीप सिद्धू ने उसे फेंक दिया और उसकी जगह खालसा पंथ का झंडा लगा दिया।

जमानत मिलने के बाद अकाली दल ने दीप सिद्धू का हीरो की तरह स्वागत किया है और उसकी रिहाई को किसान आंदोलन की जीत बताया है। रिहाई के तुरंत बाद उसे अकाली दल के नेता रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा लेकर गए और अरदास कराई। अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया है -

आपको बता दें कि लाल किला कांड के दिन अकाली दल सहित सभी विपक्षी दल दीप सिद्धू को भाजपा का एजेंट बता रहे थे लेकिन आज उसकी रिहाई को किसान आंदोलन की जीत बतायी जा रही है और उसका हीरो की तरह स्वागत किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: