Followers

कोरोना बीमारी को हराएगी बन्द मार्किट, वीरान सड़क, सीपी ने किया कई लॉकडाउन क्षेत्रों का दौरा

Faridabad CP OP Singh latest news in hindi
faridabad-cp-op-singh-visit-micro-containment-zone-sector-15

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह, पुलिस अधिकारियों के साथ माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन सेक्टर-15 सैन्ट्रल ज़ोन की मार्किट में पहुंच गए। पुलिस आयुक्त ने  जाकर व्यवस्थओं का जायजा लिया और क्वारन्टाइन किए गए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने और दृदता से आत्मविश्र्वास बनाए रखने की बात कही।

वही पुलिसकर्मीयों को अपनी ड्युटी पर तैनात रहते हुए कोरानावायरस की गाइड लाइनों का पालन करने एवं बार बार हैंडवाश करने, वैक्सीन लगवाने और मास्क का पूर्ण प्रयोग करने के लिए कहा।

श्री सिंह ने फरीदाबाद के सेन्ट्रल ज़ोन के अन्य माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन सेक्टर-7 से 11 और 14,15 ए तथा 78 से 89 के कंटेनमेंट ज़ोन का भी दौरा किया।

आपको बताते चलें कि फरीदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि फरीदाबाद शहर के कुछ कंटेनमेंट जोन में कॉविड 19 से बचाव हेतु दिए गए दिशा निर्देशों की धजजियां उड़ाई जा रही है और नियमो का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है तो इसपर स्वयं पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन और बाजारों का दौरा किया और लोगो को अफवाहों पर ध्यान न देने व नियमो को पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: