Followers

घर से नाराज होकर निकली 12 वर्षीय नाबालिक लड़की को पुलिस ने अलीगढ़ से किया सकुशल बरामद

Faridabad SGM Nagar Thana police find missing girl from Aligarh news in hindi
faridabad-thana-sgm-nagar-find-missing-girl-from-aligarh

फरीदाबाद, 3 मार्च 2021: फरीदाबाद थाना एसजीएम नगर प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घर से नाराज होकर निकली 12 वर्षीय लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 28 फरवरी को लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी 26 फरवरी से लापता है।

उन्होंने लड़की को आसपास के क्षेत्र में ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु लड़की का कोई सुराग उन्हें नहीं लग पाया।

उन्होंने बताया कि लड़की की माता की मृत्यु हो चुकी है और उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। लड़की की दादी ने किसी बात को लेकर लड़की को डांट दिया था जिसकी वजह से वह नाराज होकर कहीं चली गई थी।

लड़की के परिजनों की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी गई।

काफी समय तक कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पुलिस को सूचना मिली की लड़की अपने मामा के घर अलीगढ़ गई हुई है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में प्रधान सिपाही राज और महिला प्रधान सिपाही कविता लड़की को लेने अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

पुलिस टीम द्वारा 1 मार्च की शाम लड़की को अलीगढ़ से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात लड़की को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी को वापस पाकर पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

पुलिस आयुक्त ने टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से खुश होकर उन्हें प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: