Followers

गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच 65 ने किया गिरफ्तार, 4.166 किलोग्राम गांजा बरामद

Faridabad Crime Branch Sector 65 news in hindi
faridabad-ganja-taskar-accused-arrested-cia-sector-65

फरीदाबाद, 2 मार्च 2021: क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी सोनू को थाना सैन्ट्रल के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी कि पहचान सोनू निवासी गांव कच्चा बदरपुर थाना भुपानी फरीदाबाद के रुप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खरीद कर लाया था और वह इस गांजा को छोटी-छोटी पुरिया बनाकर मंहगे दामों में बेचने का काम करता है। आरोपी ने यह काम कम समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में किया है वह गांजा किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।

क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी जिसपर कार्यवाई करते हुए आरोपी को थाना सैन्ट्रल के अधिकारी क्षेत्र से गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सैन्ट्रल में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से मौका पर 4.166 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी नशे करने का आदी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: