फरीदाबाद, 3 मार्च 2021: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने दो झपटमारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शमशाद और मनजीत का नाम शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने महिला के गले से चेन झपटी और मौके से फरार हो गया।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और सोने की चेन बरामद की गई है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे के लिए पैसों की आवश्यकता के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी शमशाद पुत्र अजरुदीन और आरोपी मनजीत पुत्र रोहतास उर्फ कोकन दोनों फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव के रहने वाले हैं।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: