गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर और सूरज उर्फ हड्डी का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के 9 मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी गांजा व स्मैक का नशा करने के आदी हैं। नशे की आपूर्ति करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया और विभिन्न स्थानों से सामान व पैसे चुराए।
पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई चोरी की 9 वारदातों को समझाते हुए 2 मोटरसाइकिल, कार की 2 बैटरी, 1 इनवर्टर बैटरी व ₹43500 नगद बरामद किए हैं।
आरोपी सागर पुत्र मेघनाथ उर्फ रामनरेश उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है जो फिलहाल बड़खल पुल के नीचे झुग्गियों में रह रहा था वहीं आरोपी सूरज उर्फ हड्डी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के सेक्टर 21a में रह रहा था।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Are you in need of finance? we give out guarantee cash at 3% interest rate. Contact us on any kind of finance now: financialserviceoffer876@gmail.com whatsapp Number +918929509036 Dr James Eric Finance Pvt Ltd
ReplyDelete