Followers

पुलिस ने 7 वर्षीय लापता बच्चे के परिजनों को ढूंढकर बच्चे को किया उनके हवाले

Faridabad Police Chowki searched and find missing 7 year kid news in hindi

faridabad-police-chowki-find-missing-7-year-kid
 

फरीदाबाद, 8 मार्च 2021: पुलिस चौकी संजय कॉलोनी प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह की टीम ने 7 वर्षीय बच्चे को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

पुलिस टीम अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि सोहना रोड पर एक 7 वर्षीय बच्चा लावारिस अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उससे उसका नाम और परिजनों के बारे में पूछताछ की। बच्चे ने अपना नाम और परिजनों के बारे में तो बता दिया परंतु वह अपने घर का पता बताने में असमर्थ था।

पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ की गई परंतु उन्हें बच्चे के घर का कोई पता नहीं चला।

इसके पश्चात चौकी प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र बच्चे को अपने साथ गाड़ी में लेकर संजय कॉलोनी इलाके में निकल गए और इलाके में बच्चे की शिनाख्त के लिए सरकारी गाड़ी में अनाउंसमेंट की।

काफी समय तक इलाके में पूछताछ करने के पश्चात बच्चे के परिजनों का पता चल गया।

बच्चे की मां ने बताया कि उसके दो लड़के और दो लड़कियां हैं। वह अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर ड्यूटी चली जाती है इसलिए उसका 7 वर्षीय बच्चा रास्ता भटकने के कारण लापता हो गया था और वह उसी की तलाश कर रहे थे।

अपने बच्चों को अकेला ना छोड़ने की हिदायत देकर बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया गया।

अपने बच्चे को वापस पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: