Followers

स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को CIA-65 ने किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 65 news in hindi
faridabad-crime-branch-sector-65-arrested-snatcher

फरीदाबाद, 8 मार्च 2021: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी में राजू और दीपक का नाम शामिल है।

आरोपियों के खिलाफ चोरी और स्नेचिंग के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी जुआ खेलने के आदी हैं और जुए के लिए पैसों की आवश्यकता के चलते  उन्होंने पहले एक मोटरसाइकिल चोरी की और फिर उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया।

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल व ₹3000 बरामद किए गए हैं और एक मुकदमे में अभी रिकवरी की जानी बाकी है।

आरोपी राजू पुत्र दाताराम दिल्ली के प्रहलादपुर और आरोपी दीपक पुत्र सुरेश दिल्ली के हरि नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है जिसमें उनसे तीसरी वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करके बरामदगी की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: