Followers

परिवार से नाराज होकर घर से निकली 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने तलाश कर परिवार को सौंपा

Faridabad Saran Thana Police find out missing 17 year girl news in hindi
faridabad-saran-thana-police-find-out-missing-minor-girl

फरीदाबाद, 8 जनवरी: थाना सारन पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को परिवार को सौंपने का सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि मामला 5 जनवरी 2021 का है थाना सारण एरिया में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी कि उसकी नाबालिग 17 वर्षीय लड़की, किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है।

जिस पर थाना सारण में मामला 363, 366A आईपीसी के तहत दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को नाबालिग लड़की को पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद से तलाश करने में सफलता मिली।

पुलिस ने तलाश की गई नाबालिग लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: