Followers

पियूष हाइट्स सोसाइटी मारपीट केस में पुलिस ने दर्ज की एक पक्ष के खिलाफ FIR, पढ़ें

Greater Faridabad Piyush Heights Society voilence case, police lodged fir against accused

faridabad-police-piyush-heights-society-violence-case-fir-4-lodged

फरीदाबाद, 8 जनवरी: फरीदाबाद पियूष हाइट्स सोसाइटी में कल मारपीट की वारदात हुई थी जिसपर एक्शन लेते हुए फरीदाबाद पुलिस BPTP थाने ने FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, इस मामले में IPC 147, 149, 323, 506 के तहत दिनांक 7/01.2021 को FIR नंबर 4 दर्ज की गयी है. देखिये फोटो - 
bptp-thana-fir-no-4

इस FIR में शिकायतकर्ता सुभाष चंद्र चावला और उनकी पत्नी कमलेश चावला की तरफ से वारदात का व्योरा देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गयी है. पूरी रिपोर्ट आप नीचे पढ़ सकते हैं - 

bptp-thana-fir-no-4-photo

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, वहां के निवासियों ने प्रधान और उनके बाउंसरों पर मारपीट का आरोप लगाया था. दूसरी पार्टी भी अपना बचाव कर रही है और अपने आदमियों की पिटाई की वीडियो और फोटो वायरल कर रही है, कुछ वीडियो हम दिखा रहे हैं - 

 

 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद की अधिकतर सोसाइटी में सिक्योरिटी चार्ज, मेंटीनेंस चार्ज, बागबानी चार्ज, फलाना चार्ज और ढिमाका चार्ज के नाम पर निवासियों को बहुत परेशान किया जा रहा है, लाखों करोड़ों रुपये में फ्लैट खरीदने के बाद भी उन्हें हर महीनें 5 से 10 हजार रुपये  सिक्योरिटी चार्ज, मेंटीनेंस चार्ज, बागबानी चार्ज, फलाना चार्ज और ढिमाका चार्ज के नाम पर देना पड़ता है जिसकी वजह से अधिकतर लोग परेशान हैं और इन्हें ऐसा लग रहा है कि जब 8-10 हजार किराया ही देना था तो फ्लैट किस काम का.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: