Followers

खोवा व्यापारी से 10 लाख रुपये लेकर भाग गया था आरोपी, पुलिस ने 10 हजार रुपये और ऑटो

Faridabad Police Crime Branch Sector 48 news in hindi
faridabad-police-cia-sector-48-arrested-accused-naresh

फरीदाबाद, 25 जनवरी 2021: आपको बताते चले कि दिनांक 16 नवम्बर 2020 को आरोपी नरेश ने अपने जीजा प्रेम चंद उर्फ छंगा के साथ मिल कर मिठाई सप्लाई करने वालों के 10 लाख रुपए ऑटो सहित लेकर फरार हो गया। आरोपी प्रेमचंद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्राईम ब्रांच 48 ने आरोपी नरेश निवासी गांव गलावटी जिला बून्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सैनी मोहल्ला रेवाडी को गाजियाबाद से काबू करने मे कामयाबी हासिल की है।

पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया की वह आटो चलाने का काम करता है। उसने अपने जीजा प्रेमचंद उर्फ छंगा के साथ मिल कर बीकानेर मिष्टान भण्डार पर खोआ सप्लाई करने वाले व्यापारियो के द्वारा दिपावली के पश्चात अपनी पेमेंट बीकानेर मिष्टान भंडारों से इकट्टा कर ऑटो लेकर फरार हो गए थे।

आरोपी प्रेमचंद उर्फ छंगा को क्राईम ब्रांच 48 ने वारदात के तुरंत पश्चात ही गिरफ्तार कर लिया था आरोपी से 9,00,000 रुपए बरामद कर लिए गये थे।

आरोपी नरेश से वारदात में प्रयोग किये गये ऑटो व 10000 रुपए बरामद किए गये है। 

आरोपी को आज अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: