Followers

मैजिक पेन से कर दिया करोड़ों का खेल, कई लोग इनके झांसे में फंस गए, 4 महाठग गिरफ्तार

Faridabad Cyber Thana Police arrested 4 accused looting people with magic pen

faridabad-cyber-thana-police-arrested-4-fraud-magic-pen

फरीदाबाद, 25 जनवरी 2021: अपने आप को मारुति/हुंडई कम्पनी का कर्मचारी बताकर कार की वारन्टी एक्सटेंड करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक साइबर गिरोह के 4 सदस्यों को साइबर अपराध थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है।

डॉ अर्पित जैन डीसीपी मुख्यालय ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों का वारदात करने का तरीका कुछ इस प्रकार था कि आरोपी अपने आप को मारुति/हुंडई कम्पनी का कर्मचारी बताकर लोगों को कॉल करते थे। उनकी गाड़ी की वारन्टी एक्सटेंड करवाने के नाम पर कम रकम का चैक मैजिक पैन से भरवाया जाता था। इसके पश्चात् पीड़ित के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर की कॉल अपने नम्बर पर डाईवर्ट की जाती थी और आरोपी बैंक में जाकर उस चैक में रकम बदलकर बैंक में जमा करवा देते थे।

बैंक कर्मचारी द्वारा रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर वेरिफिकेशन कॉल की जाती थी जिसे आरोपियों द्वारा ही वेरीफाई किया जाता था। क्यूंकि चेक के असल मालिक की कॉल आरोपी अपने नंबर पर डाइवर्ट करवा लेते थे।

आरोपियों ने सैक्टर 15 के रहने वाले पीडित अशोक खन्ना को इसी तरह से झांसा देकर उससे 1100/- रुपये का चैक मैजिक पैन से भरवाकर उसके सैन्ट्रल बैंक आफॅ इंडिया के खाते से करीब 1,90,000/- रु. धोखाधडी से निकाल लिए।

पीड़ित अशोक ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन साइबर अपराध, फरीदाबाद में की जिसपर दिनांक 16.01.2021 को पुलिस स्टेशन साइबर अपराध में IPC की धारा 406,419,420,467,468,471,120बी व 34 के तहत मुकदमा अंकित किया गया।

पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के आदेश जारी किए थे।

मुकेश मल्होत्रा, पुलिस उपायुक्त अपराध, अनिल यादव-सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध के दिशा-निर्देशों के तहत साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बसन्त कुमार की अगुवाई में एसआई नरेंद्र, एसआई राजेश, एचसी दिनेश और अन्य पुलिसकर्मियों सहित एक टीम का गठन किया गया था। 

पुलिस टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग करते हुए 4 आरोपियों को दिल्ली के हर्ष विहार एरिया से गिरफतार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन उर्फ़ गौरव, राहुल, बलबीर और अमित उर्फ़ मोना का नाम शामिल है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने इसी तरह से एनसीआर एरिया में कई लोगों से एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया हुआ है।

आरोपी जस्टडायल से लोगों के नंबर हासिल करते थे। आरोपी पवन और बलवीर लोगों को फसाने का काम करते थे और आरोपी राहुल और अमित चेक को कैश कराने का काम करते थे। आरोपी पवन और बलबीर दोनों दोस्त हैं।

आरोपियों के कब्जे से नकद 1,00,000/- रूपये व वादात में प्रायोग मोबाईल फोन, वोटर आई.डी. कार्ड, मैजिक पैन व एक पीठु बैग बरामद किया गया है।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने 2 अन्य वारदातों का खुलासा किया है।

आरोपियों के खिलाफ पहला मुकदमा दिनांक 29.10.2020 को मुकदमा न0 398 थाना सैक्टर 31 में धारा 406/419/420/467/468/ 471/120बी. व 34 IPC के तहत दर्ज है।

आरोपियों ने पीडित से 1050/- रुपये का चैक मैंजिक पैन से भरवाकर पंजाब नेशनल बैंक, सैक्टर 15, फरीदाबाद ब्राच में जाकर उस चैक में रकम बदलकर धोखाधडी से 3,40,000/- रुपये निकाल लिये। 

इस मुकदमे में आरोपियों के कब्जे 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

दूसरा मुकदमा न0 339 दिनांक 31.12.2020 को धारा 406/419/420/467/468/ 471/120बी.

,34 IPC के तहत थाना सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में दर्ज है जिसमे आरोपियों ने पीडित से 1150/- रुपये का चैंक मैंजिक पैन से भरवाकर पंजाब नेशनल बैंक, सैक्टर 37, फरीदाबाद ब्रांच में जाकर उस चैक में रकम बदलकर धोखाधडी से 1,00,500/- रुपये निकाल लिये। 

इस मुकदमे में आरोपियों से 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। दिल्ली पुलिस, गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण इस प्रकार है:

1. आरोपी पवन उर्फ गौरव निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली, जो फ़िलहाल गांव झाडसा नियर शिव मन्दिर गुरुग्राम में रह रहा था।

2. राहुल निवासी गांव जखेरा, जिला हापुड उ प्र. जो फ़िलहाल कैलाश कालोनी इस्ट ज्योति नगर दिल्ली में रह रहा था।

3. बलबीर उर्फ बल्लु उर्फ अंकित निवासी मजलिस पार्क दिल्ली 

4. अमित सक्सेना उर्फ मोना निवासी हर्ष विहार दिल्ली

इसके अलावा भी आरोपियों ने एन.सी.आर. क्षेत्र से करीब 40 से अधिक  वारदातों को अन्जाम देना कबूल किया है।

लोगों से अपील है कि अनावश्यक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिटेल शेयर ना करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

3 comments:

  1. Hello viewers around the Globe, I was despondent because i had a very small penis, about 2.5 inches soft and 4 inches hard not nice enough to satisfy a woman, i have been in so many relationship, but cut off because of my situation, i have used so many product which doctors for me, but none could offer me the help i searched for. i saw some few comments on the INTERNET about this specialist called Dr,OLU and decided to contact him on his email: Drolusolutinthome@gmail.com) so I decided to give his herbal product a try. i emailed him and he got back to me, he gave me some comforting words with his herbal pills for Penis Enlargement, Within 3 week of it, i began to feel the enlargement was surprised when she said that she is satisfied with my sex and i have got a large penis. Am so happy, thanks to Dr OLU I also learn that Dr OLU also help with Breast Enlargement Hips and Bums Enlargement etc.. If you are in any situation with a little Penis, weak ejaculation, small breast_hips_bums do get to Dr OLU now for help on his email ( Drolusolutionhome@gmail.com ) or add him on whatsapp line +2348140654426 

    ReplyDelete
  2. FINALLY FREE FROM HERPES VIRUSI thought my life had nothing to offer anymore because life became meaningless to me because I had Herpes virus, the symptoms became very severe and bold and made my family run from and abandoned me so they won't get infected. I gave up everything, my hope, dreams,vision and job because the doctor told me there's no cure. I consumed so many drugs but they never cured me but hid the symptoms inside me making it worse. I was doing some research online someday when I Came across testimonies of some people of how DR Ebhota cure them from Herpes, I never believed at first and thought it was a joke but later decided to contact him on the details provided and when I messaged him we talked and he sent me his herbal medicine and told me to go for a test after two weeks. Within 7 days of medication the symptoms disappeared and when I went for a test Lo and behold I was NEGATIVE by the Doctor Who tested me earlier. Thank you Dr Ebhota because I forever owe you my life and I'll keep on telling the world about you. If you are going through the same situation worry no more and contact DR Ebhota viadrebhotasolution@gmail.com or WhatsApp him via +2348089535482.he also special on curing 1. HIV/AIDS2. HERPES 3. CANCER 4.ALS 5. HEPATITIS B 6.DIABETES 7. HUMAN PAPILLOMAVIRUS DISEASE(HPV)8. ALZHEIMER 9. LUPUS (Lupus Vulgaris or LupusErythematosus

    ReplyDelete
  3. Greetings to the general public, i want to tell about how i was cured of HPV disease by a Doctor called DR MOMOH i was browsing through the Internet searching for remedy on HPV and i saw comment of people talking about how DR MOMOH cured them. I Was scared because i never believed in the Internet but i was convince to give him a try because i having no hope of been cured of HPV so i decided to contact him with his email that was listed on the comment when i contacted him he gave me hope and send a Herbal medicine to me that i took and it seriously worked for me, am a free person now without problem, my HPV result came out negative. I pray for you  God will give you everlasting life, you shall not die before your time for being a sincere and great man. Am so happy, you can also contact him if you have any problem Email: dr.momoh9@gmail.com , or whatsApp him on this number +2347083724098   1. LOVE SPELL 2. ALS CURE 3. HEPATITIS B 4. HIV/AIDS CURE 5. HERPES CURE 6 SPIRITUAL HEALERS 

    ReplyDelete