Followers

हार्डवेयर-प्याली रोड पर अत्यंत सावधान रहें.. जान है तो जहान है.. नेता लोग पता नहीं कब जागें

Hardware Chowk Pyali Road in Faridabad in very bad condition, may cause accident

faridabad-hardware-pyali-chowk-road-worse-condition

फरीदाबाद, 3 जनवरी: हार्डवेयर चौक और प्याली चौक रोड की हालत बहुत खराब है, आज एक ट्रक पलटने से बचा, रोड पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं कि दूर से आने वालों को गड्ढों का अंदाजा नहीं होता और दुर्घटना हो जाती है.

इस रोड पर हुई दुर्घटना में कई जानें जा चुकी हैं, कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन फरीदाबाद के सत्ताधारी नेताओं के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, करीब दो तीन वर्षों से रोड की हालत ऐसे ही हैं.

अब इसे खूनी रोड भी कहा जाने लगा है, क्योंकि यह कई जानें ले चुका है. बेहतर यही है कि इस रोड पर चलते वक्त अत्यंत सावधानी बरतें या रोड पर जाने से बचें, क्योंकि जान है तो जहान है.

फरीदाबाद के नेताओं ने इस रोड को बनाने को लेकर अपना मुंह बंद कर रखा है. ऐसा लगता है कि नेता लोग किसी चुनाव का इन्तजार कर रहे हैं ताकि फटाफट रोड को काला करके फिर से जनता के वोट ले लिए जांय।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: