Followers

वीरांगना निकिता तोमर मार्ग... UP वालों ने दिया फरीदाबाद की बेटी को मान-सम्मान, मूर्ती भी बनेगी

Faridabad Shaheed Beti Nikita Tomer honored in UP Hapur by Virangana Nikita tomer marg

faridabad-beti-virangana-nikita-tomer-marg-in-hapur-up

फरीदाबाद, 3 जनवरी: फरीदाबाद की शहीद और बहादुर बेटी निकिता तोमर को फरीदाबाद से भी अधिक मान सम्मान फरीदाबाद से बाहर मिल रहा है.

यूपी के हापुड़ में.. दिल्ली हापुड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के निजामपुर चौक का नाम वीरांगना निकिता तोमर मार्ग रख दिया गया है, बोर्ड आप खुद देख सकते हैं - 

virangana-nikita-tomer-marg

आज हापुड़ के समाजसेवियों ने इकठ्ठा होकर चौक पर वीरांगना निकिता तोमर मार्क का बोर्ड लगाया। इस मौके पर निकिता के परिवार के कुछ सदस्य भी पहुंचे थे.

virangana-nikita-tomer-marg-hapur

निकिता तोमर के पिताजी मूलचंद तोमर ने बताया कि वहां निकिता तोमर के नाम पर 1 हजार गज जमीन  उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें निकिता तोमर की विशाल मूर्ती बनेगी और उनकी याद में अन्य चीजें बनायी जाएंगी। उन्होंने कहा क़ि बेटी के लिए इतना मान सम्मान और प्रेम देखकर उन्हें खुद पर गर्व हो रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निकिता तोमर की शहादत फरीदाबाद में हुई लेकिन लव जिहाद का कानून सबसे पहले यूपी में बनकर लागू भी हो गया, निकिता के लिए मार्ग और मूर्ती बनाने का काम फरीदाबाद में होना चाहिए था तो इस काम में भी यूपी वाले आगे निकले। जय हो फरीदाबाद की बेटी की.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: